*
M
A
I
L
U
S
*
slider1 slider2 slider3 slider3 slider3 slider3
1 2 3 1 2 3
स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जारी दिशानिर्देशों के अनुक्रम में राज्य के बीटेक/बीई स्नातक आवेदकों से Swachh TULIP कार्यक्रम अंतर्गत TULIP INTERN TRAINEE हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता है। (जनस्वास्थ्य विभाग)                   (अधिसूचना) वित्तीय वर्ष 2023-2024 में संपत्तिकर के स्व-निर्धारण हेतु वार्षिक भाड़ा मूल्य की दरे एवं जोनो का वर्गीकरण                   टोल फ़्री नम्बर निदान-1100 में भी COVID-19 से संबंधित शिकायत दर्ज करने के सम्बन्ध में                   शासकीय दस्तावेज़ बनाने हेतु मितान टोल फ्री न 14545 पर कॉल करे
संपत्तिकर स्व-निर्धारण विवरणी वर्ष 2016-2017 Download
Reform Milestone Implementation Status of Post Demand Collection Balance Download
निगम भिलाई के आय के स्वयं के स्त्रोत

(अ ) अनिवार्य करः-
सम्पत्ति कर (Property tax )
जलकर ( Water tax )
समेकित कर के रूप में स्वच्छता उपकर ( Sanitary cess )
प्रकाश कर ( Lighting tax )
अग्नि कर ( Fire tax  )एकजाई तौर पर लिया जा रहा है।
( ब ) विवेकाधीन कर/फीस:-
प्रदर्शन कर ( Exhibition tax )
विज्ञापन कर ( Advertisement tax )
संडास या मलवाहन कर, शिक्षा उपकर
साप्ताहिक बाजार फीस ( बैठकी/शुल्क ) (Bazar fees)
एवं निर्यातकर ( Terminal tax )

आय के अन्य स्त्रोत:-
1 अनुज्ञप्ति ( लायसेंस ) शुल्क
2 नगम के स्वामित्व की भूमि एवं भवनों की बिक्री या पट्टे/ किराये पर दिये जाने से प्राप्त प्रिमियम/भू-भाटक , चबूतरा, दुकानों , सामुदायिक भवन, मंगल भवन का किराया, घरों, व्यवसायिक एवं अन्य प्रतिष्ठानों से कचरा उठाने का शुल्क , वाहन पार्किग ठेका , नामांतरण शुल्क , नल कनेक्शन, रोड कटींग, ठेकेदारों एवं कालोनाईजरों का पंजीयन , समझौता / राजीनामा शुल्क , विकास शुल्क, सुपरविजन चार्जेस, बैंक में जमा राशि पर प्राप्त ब्याज, आवेदन पत्र, टेंडर फार्म आदि की बिक्री, प्रतिलिपि शुल्क , पुराने सामग्री की बिक्री , कांजी हाउस के विरूद्व पशुओं की रिहाई, / नीलामी /पौधो की बिक्री तालाबों के ठेका आदि से निगम को आय प्राप्त होती है।
 
निकाय की राजस्व वसूली का तुलनात्मक विवरण
वित्तीय वर्ष 2011-2012, 2012-2013, 2013-2014 एवं 1 अप्रैल 2014 से 31 अगस्त 2014 तक
कर का प्रकार
वित्तीय वर्ष 2011-2012 में कुल राजस्व की वसूली
वित्तीय वर्ष 2012-2013 में राजस्व की कुल वसूली वित्तीय वर्ष 2013-2014 में राजस्व की कुल वसूली
1 अप्रैल 2014 से 31 अगस्त 2014 तक में राजस्व की कुल वसूली
1 2 3 4 5
संपत्ति कर 1411 1739 2594 1385
समेकित कर 874 704 699 430
जलकर 107 198 235 122
बाजार कर 71.4 38.8 56 20.3
दुकानों का किराया 28 37.3 43.8 13.4
अन्य 2342 2349 3784 958
महायोग- 4833 5067 7412 2929
Viewer No : 4005945
Current Date & Time :27-Jul-2024 16:02

Last Updated :27-Jul-2024

Mail to Mayor

MUNICIPAL CORPORATION BHILAI

Mail to Commissioner

MUNICIPAL CORPORATION BHILAI

×